जामताड़ा में घटवाल–घटवार आदिवासी महासभा की अहम बैठक, जाति प्रमाण पत्र मुद्दे पर आंदोलन की रूपरेखा तय
26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस पर खतियान जलाकर विरोध करेंगे घटवाल खतियानधारी, राज्यव्यापी आंदोलन का ऐलान
जामताड़ा । जिले में घटवाल–घटवार आदिवासी महासभा की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को दुमका रोड स्थित पाटोदिया धर्मशाला में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महासभा के जिला अध्यक्ष दुबराज प्रसाद राय ने की, जबकि बैठक का संचालन मीडिया प्रभारी महावीर राय ने किया। इस बैठक में संथाल परगना कोर कमेटी के कई प्रमुख समाजसेवियों और नेताओं ने भाग लिया। बैठक का मुख्य मुद्दा घटवाल खतियानधारी समाज को पिछले कई वर्षों से जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किए जाने का रहा। समाज के लोगों ने कहा कि जामताड़ा जिले में लंबे समय से खतियानधारी घटवालों को जाति प्रमाण पत्र नहीं मिलने के कारण उनके बच्चे शिक्षा, रोजगार और विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे हैं। बैठक में इस समस्या को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पूरे झारखंड में एक साथ आंदोलन किया जाएगा, ताकि सरकार तक समाज की मांग मजबूती से पहुंच सके। महासभा ने यह भी निर्णय लिया कि 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर घटवाल खतियानधारी समाज के लोग प्रतीकात्मक रूप से अपना-अपना खतियान जलाकर सरकार के प्रति अपना विरोध दर्ज कराएंगे और जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने की मांग को सार्वजनिक रूप से जाहिर करेंगे।
बैठक में जामताड़ा जिले के सभी प्रखंडों के पदाधिकारी, सक्रिय समाजसेवी और बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर आंदोलन को सफल बनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर संथाल परगना कोर कमेटी से मनोज सिंह, हिसाबी राय, जगबंधु राय तथा जामताड़ा जिले से दीपक राय, सत्यवान राय, नरेश राय, गौतम राय, संतोष राय, दिनु राय सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। समाज के नेताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
Leave a comment