Home झारखण्ड आजसू छात्र संघ ने बिनोद बिहारी महतो की जयंती पर विश्वविद्यालय प्रबंधन की निष्क्रियता पर उठाए सवाल, जांच समिति गठित
झारखण्डराज्य

आजसू छात्र संघ ने बिनोद बिहारी महतो की जयंती पर विश्वविद्यालय प्रबंधन की निष्क्रियता पर उठाए सवाल, जांच समिति गठित

Share
Share

धनबाद । आजसू छात्र संघ ने मंगलवार को बिनोद बिहारी महतो की जयंती पर बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) द्वारा आयोजित जयंती कार्यक्रमों को लेकर एक प्रेस बयान जारी किया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में गोमिया विधानसभा के पूर्व विधायक और आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव डॉ. लंबोदर महतो मौजूद थे।
आजसू छात्र संघ के प्रदेश महासचिव विशाल महतो ने बताया कि आजसू छात्र संघ द्वारा ध्यान आकर्षित करने के बाद ही विश्वविद्यालय प्रशासन हरकत में आया। उन्होंने कहा कि एक दिन पहले ही सभी महाविद्यालयों को पत्र भेजकर बिनोद बिहारी महतो जयंती मनाने और विश्वविद्यालय को रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया था।
जांच समिति का गठन
कुछ महाविद्यालयों में जयंती समारोह आयोजित न होने की खबर मिलने के बाद आजसू पार्टी के धनबाद जिलाध्यक्ष मंटू महतो ने एक जांच कमिटी गठित करने का निर्देश दिया। इस कमेटी का उद्देश्य यह पता लगाना है कि किन महाविद्यालयों में जयंती मनाई गई और किनमें नहीं।
प्रदेश महासचिव विशाल महतो ने एक जांच कमिटी का गठन किया, जिसमें निम्नलिखित सदस्य शामिल हैं :-

  • विकास कुमार (छात्र आजसू के धनबाद जिलाध्यक्ष)
  • नितेश महतो (महासचिव)
  • सुदामा महतो (विश्वविद्यालय संयोजक)
  • विक्की कुमार (छात्र नेता)
  • आकाश शर्मा (युवा अधिवक्ता)

इस मामले की जानकारी गोमिया के पूर्व विधायक डॉ. लंबोदर महतो के माध्यम से आजसू पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को दी गई।

इस मामले पर डॉ. लंबोदर महतो ने कहा कि जिनके नाम पर यह विश्वविद्यालय बना है, उनकी जयंती के समय विश्वविद्यालय प्रबंधन “कुंभकरण की नींद” में सोया रहता है। उन्होंने कहा कि आजसू छात्र संघ ने विश्वविद्यालय प्रबंधन को जगाकर इस विषय की ओर उनका ध्यान आकर्षण किया। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ महाविद्यालयों में जयंती न मनाने की सूचना मिली है। इस पर गठित जांच कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर आजसू पार्टी निश्चित रूप से संज्ञान लेगी और “ऐसे झारखंड विरोधी मानसिकता रखने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”
इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष विकास कुमार, छात्र नेता विक्की कुमार, सुदामा महतो, राज हाजरा, विवेक पांडेय, विजय महतो, आकाश शर्मा, विवेक महतो, सूरज शर्मा, भोला पासवान, रौनक राज आदि उपस्थित रहे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट ने बिरसा उच्च विद्यालय में किया पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सैकड़ों बालिकाओं ने बनाये मनमोहक...

जमुआटांड़ पंचायत सचिवालय में आठवां पोषण माह मनाया गया

कतरास । जमुआटांड़ पंचायत सचिवालय में टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा आठवां...

पढ़ो और लडो का नारा देकर अमर हो गए बिनोद बाबू : NSUI

धनबाद । NSUI विश्वविद्यालय अध्यक्ष राज रंजन सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय...