Home Breaking News Top News ‘अजान से मेरी नींद खराब होती है’, इलाहाबाद के कुलपति के पत्र ने छेड़ा सियासी संग्राम
Top Newsराष्ट्रीय न्यूज

‘अजान से मेरी नींद खराब होती है’, इलाहाबाद के कुलपति के पत्र ने छेड़ा सियासी संग्राम

Share
Share

प्रयागराज, इलाहाबाद। आपकी स्वतंत्रता वहीं खत्म हो जाती है, जहां से मेरी नाक शुरू होती है। ये कहावत एकदम सटीक बैठती है उस पत्र पर जो इलाहाबाद के कुलपति ने प्रयागराज जिलाधिकारी को सौंपा है। बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के बाद इलाहाबाद के कुलपति ने भी मस्जिदों पर लगे लॉउडस्पीकर को हटवाने की मांग की है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि रोज सुबह लगभग साढ़े पांच बजे उनके आवास के नजदीक के मस्जिद से लाउडस्पीकर पर होने वाली अजान से उनकी नींद इस तरह बाधित हो जाती है कि उसके बाद तमाम कोशिश के बाद भी वह सो नहीं पातीं। जिसकी वजह से उन्हें दिनभर सिरदर्द बना रहता है और कामकाज भी प्रभावित होता है। कुलपति ने पत्र में यह भी स्पष्ट किया है कि वह किसी सम्प्रदाय, जाति या वर्ग के खिलाफ नहीं हैं। वह अपनी अजान लाउडस्पीकर के बगैर कर सकते हैं जिससे दूसरों की दिनचर्या प्रभावित न हो आगे ईद से पहले सहरी की घोषणा भी सुबह चार बजे होगी। यह भी उनके और दूसरों की परेशानी की वजह बनेगा।

समाजवादी पार्टी के अनुराग भदौरिया ने बयान दिया कि जब से भाजपा की सरकार बनी है, सिर्फ जाति-धर्म की बात हो रही है रोज़गार पर जोर नहीं दिया जा रहा है। किसी शिक्षा संस्थान को इस तरह के मसले पर जोर नहीं देना चाहिए। वहीं भाजपा प्रवक्ता नवीन श्रीवास्तव का कहना है कि नमाज़ करना अधिकार है, लेकिन कोर्ट पहले ही कह चुका है कि लाउडस्पीकर लगाना निजता का हनन है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि लॉउडस्पीकर का प्रयोग करना संवैधानिक रूप से उचित नहीं है।

अब जब सियासत इस मुद्दे पर गरमा ही गई है तो भला मुस्लिम धर्मगुरू कहा चुप बैठने वाले थे। लगे हाथ मुस्लिम धर्मगुरू मौलाना सैफ अब्बास ने भी इलाबाद के कुलपति का विरोध करते हुए कह डाला कि आरती से भी लोगों की नींद हराम होती है। वह भी बंद होनी चाहिए।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्‍णन ने भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण को दी श्रद्धांजलि

उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्‍णन ने संविधान सदन में भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण...

चार्ली चैपलिन द्वितीय हीरो राजन कुमार ने कहा जापान एक स्वच्छ देश

नई दिल्ली। हीरो राजन कुमार ने जापान में अपना 5355वां लाइव शो...

भारत का लक्ष्य वैश्विक ऑटोमोबाइल विनिर्माण में पहला स्थान हासिल करना है – नितिन गडकरी

केन्‍द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत का लक्ष्य वैश्विक ऑटोमोबाइल...

सी.पी. राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति के रूप में शपथ ली

नई दिल्ली : सी.पी. राधाकृष्णन ने शुक्रवार को भारत के पंद्रहवें उपराष्ट्रपति...