जांच कर कार्रवाई किये जाने की मांग की।
कानपुर देहात । जनपद कानपुर देहात में समाजवादी पार्टी के नेताओ ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देते हुए एसआईआर प्रक्रिया में फार्म 7 के जरिए मतदाताओं के नाम काटने के प्रयास का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की।सपा जिलाध्यक्ष अरुण यादव और पूर्व सांसद राजाराम पाल के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ता अकबरपुर रनियां विधानसभा क्षेत्र के कुर्वा खुर्द गाँव के दर्जनों ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे।पूर्व सांसद राजाराम पाल और सपा जिलाध्यक्ष अरुण यादव ने शिकायत पत्र देते हुए बताया कि कुर्वा खुर्द गाँव मे गलत तरीके से 52 लोगों के नाम काटने के लिए फार्म 7 भरवा कर बीएलओ को प्राप्त कराया गया। पूर्व सांसद ने प्रकरण की जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
Leave a comment