नई दिल्ली। अमेरिका की सत्ता में आने के ठीक 9वें दिन अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ने हिंदुस्तान और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों से फोन पर बातचीत की। साथ ही दोनों देशों के साथ अपने रिश्ते की टोन भी सेट करने का काम किया। बता दें कि बाइडेन प्रशासन ने साफ संकेत दिया है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिश्तों में जो गर्माहट बनी थी, वह आगे भी जारी रहेगी।
https://youtu.be/ii9OXxJYEfI
 
                                                                         
				                
				             
						             
						             
						             
 
			         
 
			         
 
			         
 
			         
				             
				             
				            
Leave a comment