बौआ कला : बाघमारा प्रखंड अंतर्गत बौआ कला उत्तर पंचायत में मंगलवार को अंचल अमीन सूरज कुमार के द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र को लेकर स्थल का निरीक्षण किया गया।साथ में मुखिया भीम लाल रजक एवं पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मीनारायण रजक उर्फ शंकर रजक भी उपस्थित रहें।अंचल अमीन ने बताया कि स्थल चिन्हित कर रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। तत्पश्चात आगे की कार्रवाई होगी। मौके पर जदयू नेता दीपक कुमार महतो, टेकलाल महतो, सरफुद्दीन अंसारी, बिनोद महतो, नुनूलाल साव, गोपीनाथ महतो, शिव कुमार महतो, रविराज प्रसाद, प्रकाश रवानी, अजय रवानी, मो. नसीम, नंदकिशोर कुम्हार, काली साव, पप्पू महतो, बबलू साव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहें।
Leave a comment