बिजली विभाग अंग्रेज़ और मुख्यमंत्री नवाब बन गये हैं – कफ़ीलूर रहमान
रांची । राजघानी रांची में पांच हज़ार से अधिक घरों की बिजली काटे जाने पर अन्नावादी इंसाफ पार्टी ने कड़ा विरोध जताया हैं।केंद्रीय संयोजक अधिवक्ता कफ़ीलूर रहमान ने कहा कि विभाग अंग्रेज़ और मुख्यमंत्री नवाब बन गये है।संविधान और क़ानून से ऊपर उठ कर लोकतान्त्रिक मर्यादा का भी पालन नहीं किया जा रहा है। जिसे जनता कभी बर्दास्त नहीं करेगी। उन्होंने आगे कहा कि बिजली विभाग के इस अमानवीय विधि विरुद्ध कार्रवाई पर हेमंत सरकार अविलम्ब हस्तक्षेप करे और रांची एरिया बोर्ड के जनरल मैंनेजर को तत्काल पद से हटाया जाए। जिनके निर्देश से जनता की घरों की बिजली काटी जा रही है।श्री रहमान ने कहा कि जान बुझ कर स्मार्ट मीटर से अत्यधिक बिल भेजी जा रही है, ताकि जनता को प्रताड़ित व दवाव बना कर बिल के नाम पर अवैध वसूली की जा सके। जिसकी जांच सीबीआई से होनी चाहिए। विज्ञप्ति के माध्यम से यह भी मांग किया गया कि सरकार को घरेलु बिजली बिल राजस्व की प्राप्ति के लिए वैकल्पिक टैक्स की व्यवस्था करनी चाहिए। जिससे आम जनता पर घरेलु बिजली बिल का अत्याधिक बोझ समाप्त हो जाए। विभाग नहीं चेती तो पार्टी जल्द ही आगे की रणनीति बनाने हेतु एक बैठक बुलाएगी।
Leave a comment