बौआ कला । बाघमारा प्रखंड क्षेत्र की बौआ कला उत्तर पंचायत में शनिवार को सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य, मनरेगा, पेयजल एवं स्वच्छता, बाल विकास परियोजना, राजस्व, ई-कल्याण, आजीविका मिशन, बैंक, बिजली आदि विभागों के पदाधिकारियों व कर्मियों के माध्यम से लोगों का समस्याओं का निदान के लिए आवेदन लिया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों में दर्जनों आवेदन ग्रामीणों ने जमा किये।जिसमें अबुआ आवास के लिए 310, मईयाँ सम्मान योजना के लिए 314, वृद्धा पेंशन के लिए 28, दीदी बाड़ी योजना के लिए 20 एवं अन्य आवेदन लिए गए।वहीं जॉब कार्ड 15, एसएचजी आईडी कार्ड 20, अंश प्रमाण पत्र 10, धोती साड़ी लुंगी 8 एवं अन्य का वितरण किया गया।शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी लक्ष्मण यादव निरीक्षण करने पहुंचे एवं जायजा लिया।मुखिया भीम लाल रजक ने बाघमारा बीडीओ एवं अंचल निरीक्षक का स्वागत गुलदस्ता देकर किया।मौके पर अंचल निरीक्षक कुमार चंदन, मुखिया भीम लाल रजक, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मीनारायण रजक, पंचायत सचिव हीरालाल नापित,रोजगार सेवक संजीव प्रसाद एवं अन्य मौजूद रहें।
Leave a comment