Home झारखण्ड आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार : 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक शिविरों का किया जाएगा आयोजन
झारखण्डराज्य

आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार : 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक शिविरों का किया जाएगा आयोजन

Share
Share

धनबाद जिले के सभी 256 पंचायत में आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम का पंचायतवार आयोजन 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक किया जाएगा।

इसकी जानकारी देते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन धनबाद प्रखंड के 12 पंचायत, तोपचांची के 28, बलियापुर के 23, पूर्वी टुंडी के 9, निरसा के 27, टुंडी के 17, गोविंदपुर के 39, बाघमारा के 61, कालियासोल के 20 तथा एगारकुंड के 20 सहित 256 पंचायत, धनबाद नगर निगम के 55 व चिरकुंडा नगर परिषद के 21 वार्ड में विभिन्न तिथियों को शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों में प्रखंड स्तरीय समन्वय पदाधिकारी के साथ जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

21 नवंबर को धनबाद प्रखंड के गोपीनाथडीह, तोपचांची के पावापुर, बलियापुर के मुकुंदा, पूर्वी टुंडी के चुरूरिया, निरसा प्रखंड के बैजना, टुंडी के जीतपुर, गोविंदपुर के अमरपुर, बाघमारा के छाताटांड, कलियासोल के बांदा पूर्व, एगारकुंड के डूमरकुंडा दक्षिण पंचायत, धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या 7, 8 व 15, धनबाद सदर के वार्ड 15, चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड संख्या 1 में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि शिविर में आम जनों को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। साथ ही आम जनों से विभिन्न योजनाओं एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त कर उसका त्वरित निष्पादन किया जाएगा।

शिविरों में फोकस एरिया के जाति – आवासीय – आय प्रमाण पत्र, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, लैंप्स पैक्स सदस्यता अभियान, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना तथा अबुआ आवास योजना के आवेदन प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त किए जाएंगे। इसमें जिन योजनाओं में लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होंगे उनमें लाभुकों की प्रतिक्षा सूची तैयार करते हुए प्राथमिकता के आधार पर उन्हें योजना का लाभ दिया जाएगा।

फोकस एरिया के अलावा शिविरों में सभी प्रकार की पेंशन योजना, आयुष्मान कार्ड वितरण, सामुदायिक वन पट्टा, व्यक्तिगत वन पट्टा, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, झारखंड आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग से संबंधित प्रमाण पत्र के लिए आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। साथ ही बेनेफिशरी ओरिएंटेड वैसी योजनाएं जिन्हें राज्य सरकार सेचुरेशन मोड में लागू करने के लिए कृत संकल्पित है, के लिए भी छूटे हुए व्यक्ति एवं अर्हता प्राप्त करने वाले नए लोगों से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।

शिविरों में ऑन द स्पॉट परिसंपत्तियों एवं सरकारी लाभों का वितरण तथा ऑन द स्पॉट शिकायतों का निवारण भी किया जाएगा।

उपायुक्त ने जिले के अधिक से अधिक लोगों को शिविरों में जाकर अपनी समस्या का निराकरण कराने एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

राजेश स्वर्णकार ने काली मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए बाघमारा विधायक को सौंपा ज्ञापन

कतरास । भाजपा कतरास मंडल महामंत्री सह सामाजिक कार्यकर्ता राजेश स्वर्णकार ने...

उपायुक्त ने बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने के लिए किया उत्साहवर्धन

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने आगामी सत्र 2026...

राजगढ़िया परिवार ने किया छठा नेत्रदान, दो लोगों को मिलेगी रोशनी

धनबाद । मानवता की मिसाल पेश करते हुए कतरास के राजगढ़िया परिवार...

आपातकालीन मदद के लिए डायल करें 112, धनबाद पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

पुलिस, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस – सभी सेवाएं एक ही नंबर पर उपलब्ध...