Home झारखण्ड उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई नियुक्ति समिति की बैठक
झारखण्डराज्य

उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई नियुक्ति समिति की बैठक

Share
Share

धनबाद । प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत प्रखंड समन्वयक एवं लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर का सेवा अवधि विस्तार हेतु उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में नियुक्ति समिति की बैठक समाहरणाल स्थित कार्यालय कक्ष में की गई।

बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत प्रखंडवार प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत किस्त की राशि प्राप्त हो चुकी है, उनके अधूरे आवास कार्य की निरंतर मॉनिटरिंग कराते हुए कार्य शीघ्र पूरा कराया जाए।

वहीं प्रखंड समन्वयक एवं लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर का सेवा अवधि विस्तार पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने कहा की कार्य संतोषजनक नही है जिस कारण 1 माह बाद फिर से नियुक्ति समिति की बैठक की जाएगी। इस दौरान उन्होंने सभी कर्मी को अपने अपने कार्य को निष्ठापूर्वक कर प्रधानमंत्री आवास योजना को धनबाद जिला को राज्य में अच्छे स्थान ले जाने हेतु निर्देशित किया। जिसके उपरांत उनके अवधि विस्तार को स्वीकृति दी जाएगी।

बैठक में उप विकास आयुक्त सादात अनवर, निदेशक डीआरडीबी राजीव रंजन, डीआईओ सुनीता तुलसियान, जिला समन्वयक सुशांत कुमार समेत अन्य मौजूद रहें।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

जिले से बाहर जाने से पहले थाना को दें सूचना, पुलिस करेगी आपके घर की निगरानी

दिवाली पर धनबाद में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, भीड़भाड़ वाले इलाकों में...

बिजली पानी जनता का मौलिक अधिकार सरकार द्वारा बेचना गलत : अन्नावादी पार्टी

राँची । बिजली पानी जैसे अत्यंत जरूरी वस्तुओं को सामान रूप से...

कांस्य पदक विजेता आशा कुमारी को उपायुक्त ने दी शुभकामनाएं

धनबाद । धनबाद की प्रतिभाशाली एथलीट आशा कुमारी को उपायुक्त सह जिला...

सांसद ने किया मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन

धनबाद । सांसद ढुलू महतो ने गुरुवार को बाबूडीह में जिला प्रशासन...