Home झारखण्ड झारखण्ड राज्य संगीत नाटक अकादमी के गठन की स्वीकृति
झारखण्डमनोरंजनराज्य

झारखण्ड राज्य संगीत नाटक अकादमी के गठन की स्वीकृति

Share
Share

राँची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 2 सितंबर को आयोजित सितंबर माह की पहली कैबिनेट बैठक में कैबिनेट द्वारा लिए गए कुल 67 प्रमुख निर्णयों में से एक राज्य के संगीत नाटक (अभिनय) कला से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय के रूप में झारखण्ड राज्य के पूर्ण भौगोलिक क्षेत्र में संगीत नाटक और अनुप्रयुक्त कलाओं के क्षेत्र में सक्रिय रूप से काम करने और गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा इसके माध्यम से राज्य की सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “झारखण्ड राज्य संगीत नाटक अकादमी” के गठन की स्वीकृति दी गई।
16 मार्च 2024 को हुई कैबिनेट की बैठक में पहली बार इस अकादमी पर निर्णय होना था, किंतु यह उस समय टलने के बाद अंततः कल 2 सितंबर 2025 को यह संभव हो सका।
“झारखण्ड राज्य संगीत नाटक अकादमी” के माध्यम से झारखंड की कला संस्कृति के संरक्षण संवर्धन के साथ साथ इससे जुड़े कलाकारों की दिशा दशा तय करने में सरकार को एक वृहद आयाम मिल सकेगा। सभी जिलों से जिला प्रशासन द्वारा एक एक अनुशंसित कलाकार तथा कला संस्कृति विभाग से अनुशंसित कुछ वरीय अनुभवी कलाकार अकादमी में प्रतिनिधित्व करते हुवे राज्य में संगीत व नाटक (अभिनय) विधा एवं इससे जुड़े कलाकारों के उत्थान से संबंधित निर्णय ले सकेंगे
इसके अलावा राज्य की चित्रकला, मूर्तिकला, शिल्पकला व हस्तकला इत्यादि विधाओं के उत्थान हेतु “झारखण्ड राज्य ललित कला अकादमी” एवं राज्य की भाषा साहित्य (जनजातीय भाषाओं के अलावा) के उत्थान हेतु “झारखण्ड राज्य साहित्य अकादमी” के गठन की भी स्वीकृति दी गई।


इस महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विभागीय मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को संगीतकार श्रीकांत इंदवार ने अनेकानेक धन्यवाद दिया।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Kurnool Bus Tragedy पर Rashmika Mandanna ने जताया दुख

आंध्र प्रदेश के Kurnool में हुए भीषण बस हादसे पर बॉलीवुड सितारों...

Bollywood के नए Couples ने मनाया Parenthood का सुख

Bollywood में इन दिनों बेबी बूम का दौर चल रहा है।परिणीति चोपड़ा-राघव...

सांसद ढुलू महतो ने पत्नी संग किया श्रीराम मेडिकल का उद्घाटन

धनबाद : धनबाद सांसद ढुल्लू महतो एवं उनकी धर्मपत्नी सावित्री देवी ने...

उपायुक्त ने जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की समस्याओं को सुना

जनता दरबार में आमजनों की समस्याओं से अवगत हुए उपायुक्त, समस्याओं के...