Home राज्य मादक पदार्थ के संगठित गिरोह के चार अपराधियों की गिरफ्तारी।
राज्यझारखण्ड

मादक पदार्थ के संगठित गिरोह के चार अपराधियों की गिरफ्तारी।

Share
Share

वाहन सहित मादक पदार्थ व बैंकिंग दस्तावेज जप्त।

रांची । वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नामकुम थाना अंतर्गत बेलबगान स्थित राम हरि गार्डन के पास कुछ लड़कों की गतिविधि संदिग्ध हैं तथा उनके द्वारा चारपहिया (कार) वाहन में प्रतिबंधित मादक पदार्थ का अवैध रूप से खरीद-बिक्री किया जा रहा है।उक्त सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देशन व वरीय पुलिस उपाधीक्षक (मु०) प्रथम के नेतृत्व में नामकुम थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं थाना सशस्त्र बल को शामिल करते हुए सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई हेतु छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल के द्वारा बेलबगान स्थित राम हरि गार्डन के पास स्थित मैदान के पास पहुँचकर चारो तरफ से घेराबंदी की गई तथा देखा गया कि कुछ लड़के दो चारपहिया वाहन (एक सफेद एवं एक सिल्वर रंग का) में अवैध रूप से प्रतिबंधित मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री कर रहे हैं। पुलिस बल को नजदीक आते देखकर उक्त व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे, जिसे छापामारी दल के द्वारा खदेड़कर चार लड़कों को पकड़ा गया तथा एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। पकड़ाये चारो लड़को से नाम-पता पूछने पर अपना नाम क्रमशः अमनदीप कुमार, अभिषेक कुमार उर्फ टाईगर उर्फ गोलू , हेमन्त गुड़िया, आयुष अनुज कुजूर बताया गया।जिसके बाद पकड़ाये गए चारो अपराधियों का तलाशी नियमों का पालन करते हुए विधिवत बदन की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में अमनदीप कुमार के फुलपैंट के दाहिने पॉकेट से 06 पुड़िया ब्राउन शुगर तथा सैमसंग कंपनी का स्मार्टफोन, अभिषेक कुमार के पहने हुए फुलपेंट के बाएं पॉकेट से आईफोन मोबाईल एवं 05 पुड़िया ब्राउन सुगर पाया गया एवं अभिषेक कुमार के पास से 01 पुड़िया ब्राउन शुगर, हेमन्त गुड़िया के पहने हुए फुलपैंट के बाएं पॉकेट से आईफोन 14 प्लस मोबाईल एवं 04 पुड़िया ब्राउन शुगर एवं आयुष अनुज कुजूर के पास से आईफोन 13 मोबाईल तथा लाल-ब्लू रंग का छोटा कुल 24 पुड़िया में गांजा पाया गया।घटनास्थल से कार JH05CQ-1044 के डैसबोर्ड में एक प्लास्टिक के छोटे पैकेट में ब्राउन शुगर पाया गया।जांचोपरान्त उपरोक्त चारो अपराधियों से बरामद प्रतिबंधित ब्राउन शुगर एवं गांजा के संबंध में वैध कागजात की मांग करने पर कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया।तत्पश्चात बरामद समानों को विधिवत जप्ती-सूची बनाकर जप्त किया गया।गिरफ्तार चारो अपराधियों के द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया कि उक्त ब्राउन सुगर एवं गांजा को घटनास्थल से भागने में सफल रहे गिरोह के सरगना के द्वारा बिक्री हेतु उपलब्ध कराया गया है, जिसे इनलोगों के द्वारा रांची शहर में घूम-घूमकर पुड़िया बनाकर बिक्री किया जाता है।सभी गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ के कम में यह ज्ञात हुआ है कि इनका अंतर्राज्यीय सिंडिकेट है, जिनके द्वारा बिहार राज्य के सासाराम जिले से एवं गढ़वा जिले से ब्राउन शुगर खरीद कर रांची शहर में अत्यधिक मुनाफा कमाने के उद्देश्य से प्रति पुड़िया 500 रू० के दर से बेचा जाता है। यह भी ज्ञात हुआ है कि खरीद-बिकी हेतु इस सिंडिकेट के सदस्यों द्वारा ऑनलाईन पेमेंट भी लिया जाता है तथा ब्राउन शुगर के प्रत्येक ग्राम के वजन को “ढेला” कोड वर्ड से परस्पर बोलचाल हेतु प्रयोग में लाया जाता है। ब्राउन शुगर के इस सिंडिकेट के सभी सदस्यों को चिन्हित कर लिया गया है तथा उनकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी एवं विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार चारो अपराधकर्मियों के अपराधिक पूर्ववृत के संबंध में छानबीन की जा रही है तथा फरार आपूर्तिकर्ता की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने सपरिवार किया मुंबा माता के दर्शन।

मुंबई । आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह...

भोजपुरिया टीवी का प्रसारण बहुत जल्द।

नई दिल्ली। आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी बहुत जल्द भोजपुरी दर्शकों के लिए...

पीसी-पीएनडीटी समिति को आईवीएफ क्लिनिक देंगे मासिक रिपोर्ट।

धनबाद । जिले में संचालित सभी आईवीएफ क्लिनिक उनके यहां जन्मे बच्चों...