आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी की इकाई आर्या डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा 40 साउथ फिल्मों के राइट्स लिए गए।उक्त जानकारी मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने देते हुए बताया कि आर्या डिजिटल ओटीटी के लिए 40 कन्नड़ फिल्मों के हिंदी और साउथ के राइट्स ले लिए गए हैं।जो बहुत जल्द रिलीज होगी।बता दें कि इससे पहले हॉलीवुड फिल्मों के हिंदी राइट्स आर्या डिजिटल ओटीटी के लिए लिया गया।वहीं,कई नए कंटेंट की शूटिंग भी हो रहीं हैं।अर्थात दर्शकों को आर्या डिजिटल ओटीटी पर भरपूर मनोरंजन मिलेगा।कई भाषाओं के कंटेंट एक ही ओटीटी पर देखने को मिलेगी,वो भी अपनी भाषा में।
आगे दुर्गेश सिंह ने कहा कि दर्शकों को प्यार आशीर्वाद आगे बना रहें तो आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी ऐसे ही लोगों का मनोरंजन करते रहेगी और हर बार बेहतर करने का प्रयास करेगी।
Leave a comment