Home मनोरंजन आर्या ग्रुप ने खरीदा भोजपुरी फिल्म मांगलिक विवाह का ऑल राइट्स, जानिए कब रिलीज होगी यह फिल्म ?
मनोरंजन

आर्या ग्रुप ने खरीदा भोजपुरी फिल्म मांगलिक विवाह का ऑल राइट्स, जानिए कब रिलीज होगी यह फिल्म ?

Share
Share

नई दिल्ली। आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी ने भोजपुरी फिल्म मांगलिक विवाह का ऑल राइट्स खरीद लिया है। बीतें दिनों इसका एग्रीमेंट किया गया। इसके साथ ही अब इस फिल्म के सभी अधिकारिक राइट्स आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के हो गए हैं। कंपनी के को-फाउंडर दुर्गेश.आर सिंह राजपूत ने बताया कि इस फिल्म को आर्या डिजिटल के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा।

जबकि, टेलीविज़न पर यह फिल्म आर्या टीवी पर दिखाई जाएगी। दुर्गेश-आर सिंह राजपूत ने कहा कि फिल्म का ट्रेलर और पूरी फिल्म बहुत जल्द रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में मेरे ब्रदर की दुल्हन फेम आयुष द्विवेदी और सेजल द्विवेदी की जोड़ी एक बार फिर से नजर आएगी। जबकि, भोजपुरी अभिनेत्री निशा सिंह का जलवा भी फिल्म में देखने को मिलेगा। इसके अतिरिक्त फिल्म में अनूप अरोड़ा, ऋतिक दुबे,  समीर अंसारी,  मोनू वर्मा,  जयंत जलद,  सीमा चन्द्रा,  डॉ. रविन्द्र कुमार, पंकज कुमार, माला शाह आदि कलाकारों ने अभिनय किया हैं।

फिल्म का निर्माण ऑक्सिमिन एंटरटेनमेंट के बैनर किया गया है। फिल्म की कहानी कॉमेडी हॉरर फैमिली ड्रामा पर आधारित हैं, जो पूर्ण रूप से एक पारिवारिक व सामाजिक हैं। इसकी कहानी हॉरर कॉमेडी जरूर हैं पर इस फिल्म में डर नहीं लगेगा, बल्कि भरपूर मनोरंजन मिलेगा। इतना ही नहीं इस फिल्म के माद्यम से दर्शकों को सामाजिक संदेश भी दिया जाएगा। फिल्म के निर्माता आनंद शुक्ला, निर्देशक एस.एस सन्देश उपाध्याय, संगीतकार शुभम राज, डीओपी संजीव संगम व आकाश गुप्ता, एसोसिएट डायरेक्टर सुधांशु पांडेय, पोस्ट प्रोडक्शन टीम अयांशी मोशन पिक्चर व रेखा आर्ट प्रोडक्शन और प्रचारक कुमार युडी है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Akshay Kumar का Dhurandhar Meme पर धमाल:तीस मार खान से Akshaye Khanna को ऑस्कर दिलाने का क्रेडिट

Dhurandhar फिल्म की सफलता पर Akshay Kumar ने तीस मार खान मीम...

निर्देशक अनिल कमल चौहान ने किया मां तारा का दर्शन, फिल्म ढिंढोरा की सफलता के लिए की प्रार्थना

मुंबई । निर्देशक अनिल कमल चौहान ने भारत के पश्चिम बंगाल राज्य...

Rajinikanth 75th Birthday:CM स्टालिन का दिल छूने वाला संदेश: “6 से 60 तक आधी सदी तक मनमोहक!

तमिलनाडु CM MK स्टालिन ने Rajinikanth 75th Birthday पर खास संदेश दिया...