धनबाद । झारखंड विधानसभा की युवा कल्याण, संस्कृति एवं पर्यटन विकास समिति ने सभापति सह इचागढ़ की विधायक सबिता महतो की अध्यक्षता में तथा समिति की सदस्य सह झरिया विधायक रागिनी सिंह की उपस्थिति में शुक्रवार को सर्किट हाउस में खेल, पर्यटन, वन, नगर निगम, आपूर्ति, झारखण्ड बिद्युत वितरण निगम लिमिटेड, समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, उद्योग केन्द्र, खनन, कृषि, उद्यान, श्रम, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल 1 एवं 2, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल (यान्त्रिक), पथ प्रमण्डल, भवन प्रमण्डल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की।
वहीं बैठक से पहले उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने समिति के सभापति तथा सदस्य का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
बैठक के बाद सभापति ने कहा कि जिले के खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य, पर्यटन, धार्मिक स्थलों व स्टेडियम के सौदर्य करण, सरकारी विद्यालय, साइकिल वितरण योजना, आंगनबाड़ी केंद्रों इत्यादि की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
वहीं सदस्य ने कहा कि समीक्षा के क्रम में जो कार्य चल रहे हैं उसमें प्रगति लाकर समय पर पूरा करने का निर्देश दिया है। विशेष कर पानी एवं बिजली की समस्या का त्वरित निराकरण करने, स्मार्ट मीटर के बिलिंग में आने वाली त्रुटि दूर करने, प्रदूषण पर नियंत्रण लाने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, उप विकास आयुक्त सादात अनवर, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, आरसीडी के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश कुमार, जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा, सहायक श्रमायुक्त प्रवीण कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे।
Leave a comment