धनबाद : झारखण्ड विधानसभा की आश्वासन समिति ने गुरुवार को समिति के अध्यक्ष सह निरसा विधायक अरूप चटर्जी की अध्यक्षता में तथा रामगढ़ विधायक ममता देवी, धनबाद विधायक राज सिन्हा तथा झरिया विधायक रागिनी सिंह की उपस्थिति में लंबित सरकारी आश्वासनों एवं विकास कार्यों की समीक्षा की।
इस अवसर पर निरसा विधायक ने कहा कि समीक्षा के दौरान समिति ने पाया कि कई लंबित आश्वासनों का निष्पादन किया गया है।लेकिन पत्राचार नहीं होने के कारण लंबित दिख रहा है। इसमें जिले के अलग-अलग विधानसभा के विधायकों के लंबित मामले भी शामिल है। वहीं लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया है।
उन्होंने कहा कि बैठक में बीसीसीएल के मुकुंदा प्रोजेक्ट, आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा जमीन अधिग्रहण व विस्थापन के मामले, जलापूर्ति, स्वास्थ्य संबंधी सहित अन्य मुद्दों को उठाया गया। साथ ही कुछ सड़कों की गुणवत्ता तथा स्वास्थ्य से संबंधित जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं रामगढ़ विधायक ने कहा कि बैठक में जनहित से जुड़े मुद्दों के निराकरण हेतु ठोस कदम उठाने पर बल दिया गया। कहा कि हमारा प्रयास है कि जनता से किए गए वादों को पूर्ण निष्ठा के साथ पूरा किया जाए और विकास कार्यों में तेजी लाई जाए।
बैठक से पहले उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
वहीं उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने विभागवार प्रस्तुतिकरण के माध्यम से समिति को अवगत कराया कि जिले में विधानसभा सत्रों के दौरान दिए गए सरकारी आश्वासनों पर गंभीरता एवं प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है।
बैठक में टुंडी विधायक प्रतिनिधि बसंत महतो, वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार के अलावा विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।
Leave a comment