धनबाद । बी.बी.एम. महाविद्यालय बलियापुर (धनबाद) में एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय से सेवानिवृत्त हो रहे विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ. लीलावती कुमारी, प्रो. सरफुद्दीन (विभागाध्यक्ष, समाजशास्त्र), प्रो. ज्योतिष कुमार महतो (विभागाध्यक्ष, वाणिज्य विभाग) तथा प्रो. शिव पूजन सिंह (वाणिज्य विभाग) को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति दी गई,जिसने पूरे समारोह को भावनात्मक एवं यादगार बना दिया। छात्र-छात्राओं ने गीत, नृत्य एवं अन्य प्रस्तुतियों के माध्यम से शिक्षकों के प्रति अपना स्नेह और सम्मान प्रकट किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव राहुल कुमार, प्राचार्य डॉ. जितेन्द्र महतो, महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण, शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। वक्ताओं ने विदाई ले रहे शिक्षकों के शैक्षणिक योगदान, अनुशासन एवं विद्यार्थियों के प्रति उनके समर्पण की सराहना की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Leave a comment