कतरास । भाजपा कतरास मंडल महामंत्री सह सामाजिक कार्यकर्ता राजेश स्वर्णकार ने कतरास बाजार हरिजन टोला के सैकड़ों वर्ष प्राचीन काली मंदिर के जीर्णोद्धार एवं मंदिर के पास एक शेड बनवाने के लिए बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो को एक ज्ञापन सौंपा।उन्होंने बाघमारा विधायक को मंदिर की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि यह मंदिर काफी जर्ज़र हालत में हैं और बरसात के दिनों में पानी भी टपकता हैं।हरिजन टोला में यह काली मंदिर ही इकलौता मंदिर है।जहाँ पर यहाँ कि महिलाएं एवं पुरुष पूजा पाठ करती है।मंदिर जर्ज़र होने से पूजा पाठ करने में परेशानी हो रहीं है।
विधायक शत्रुघ्न महतो ने आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द वे इस मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए प्रयास करेंगे और शेड निर्माण के लिए भी पहल करेंगे।मौके पर पर संजय साव, राजू साव, धनंजय दास, कुलदीप हाड़ी एवं हरिजन टोला के गणमान्य लोग मौजूद रहें।
Leave a comment