Home झारखण्ड कतरास नगर निगम क्षेत्र में बढ़ती जनसमस्याओं को लेकर बाघमारा विधायक प्रतिनिधि ने सौंपा ज्ञापन
झारखण्डराज्य

कतरास नगर निगम क्षेत्र में बढ़ती जनसमस्याओं को लेकर बाघमारा विधायक प्रतिनिधि ने सौंपा ज्ञापन

Share
Share

जनसमस्याओं का समाधान न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

कतरास । कतरास नगर निगम क्षेत्र में बढ़ती जनसमस्याओं को लेकर बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो के प्रतिनिधि विवेक हजारी ने शुक्रवार को सहायक नगर आयुक्त को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन विवेक हजारी ने अपने आधिकारिक लेटरहेड पर प्रस्तुत किया।जिसमें नगर निगम की लापरवाही और अनदेखी के चलते कतरास क्षेत्र के नागरिकों को हो रही गंभीर समस्याओं का सिलसिलेवार उल्लेख किया गया है। ज्ञापन में कुल छह बिंदुओं के माध्यम से कतरास हटिया की नाली से गंदा जल पास के तालाब में प्रवाहित होने के कारण जल प्रदूषण और स्वास्थ्य संकट, पचगढ़ी बाजार और लिलोरी स्थान पार्क के पास जल-जमाव एवं दुर्गंध, रवानी बस्ती, हजारी बस्ती, लाला टोला, जरलाही बस्ती समेत अन्य बस्तियों में स्ट्रीट लाइट बंद रहने से रात के समय सुरक्षा संकट, तिलाटांड़ में कचरा निपटान की अनियमितता, फॉगिंग वाहन की अनुपलब्धता से मच्छरजनित बीमारियों का खतरा, और कतरास बाजार एवं पचगढ़ी बाजार में अव्यवस्थित यातायात प्रबंधन जैसी समस्याओं को चिन्हित किया गया है। विवेक हजारी ने साफ शब्दों में कहा कि यह केवल प्रशासनिक उदासीनता नहीं, बल्कि क्षेत्रीय नागरिकों के मूलभूत संवैधानिक अधिकारों का हनन है। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो जनता के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय प्रशासन को सिर्फ कागजी कार्रवाई नहीं बल्कि ज़मीनी हकीकत पर उतरकर ठोस कार्यवाही करनी होगी। सूर्यदेव मिश्रा ने कहा कि जनता की अनदेखी अब और बर्दाश्त नहीं होगी। भाजपा चरणबद्ध आंदोलन को तैयार है। छात्र नेता स्वयं स्वर्ण ने कहा कि अगर प्रशासन नहीं जागा, तो जल्द की कतरास की जनता के साथ सड़क पर उतरेगी। ज्ञापन की प्रतिलिपि धनबाद नगर निगम आयुक्त एवं झारखंड सरकार के शहरी विकास एवं आवास विभाग के सचिव को भी प्रेषित की गई है। इस कार्यक्रम में भाजपा कतरास मंडल अध्यक्ष सूर्यदेव मिश्रा,स्वयं स्वर्ण,गजेंद्र यादव, वाई के पाठक, मुकेश भट्ट,राजकुमार साहू,मोहित सिंह पृथ्वी चौहान, अमित रवानी, बिरु कुमार, अप्पू साव, अविनाश भदानी, बबलू मिश्रा, संजीत गिरी, अभिजीत पांडे और समेत अनेक जागरूक नागरिक मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर नगर निगम से जल्द से जल्द समस्याओं के स्थायी समाधान की मांग की।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

यूपी पुलिस के सिपाही ने खाया जहर

बिजनौर (यूपी) : पुलिस लाइन में तैनात 25 वर्षीय सिपाही अमित ने...

गोन्दुडीह ग्वाला बस्ती को दुसरे स्थान पर विस्थापित करने की गुहार

धनबाद : प्रभारी सामाजिक सुरक्षा कोषांग नियाज अहमद ने जनता दरबार का...

प्रांतीय ज्ञान-विज्ञान मेला में श्यामडीह कतरास का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

कतरास : विद्या विकास समिति झारखण्ड के तत्वावधान में सरस्वती विद्या मंदिर...

उपायुक्त ने सदर अस्पताल के प्रस्तावित प्लान के अनुसार पूरे परिसर का किया निरीक्षण

आधारभूत संरचना, नए भवन निर्माण, मरम्मती समेत पुराने भवन को तोड़ने हेतु...