02 अक्टूबर को सम्मान समारोह के साथ महोत्सव का होगा शुभारंभ
गांधी स्मारक मोतिहारी में 2 अक्टूबर को संध्या 7 बजे स्थानीय कलाकारों के सम्मान समारोह का होगा आयोजन
सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की महोत्सव में रहेगी धूम
भजन सम्राट अनूप जलोटा एवं बॉलीवुड गायक अंकित तिवारी महोत्सव में देंगे अपनी प्रस्तुति
मोतिहारी । पूर्वी चंपारण सांसद राधा मोहन सिंह की अध्यक्षता में मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार,जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ मोतिहारी परिसदन में हुई बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार आगामी 02 अक्टूबर से 04 अक्टूबर तक बापूधाम महोत्सव के आयोजन का निर्णय लिया गया।कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई।बापूधाम महोत्सव का शुभारंभ 02 अक्टूबर को 10 बजे पूर्वाहन में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी सम्मान समारोह के साथ की जाएगी, जिसका आयोजन गांधी स्मारक मोतिहारी में किया जाएगा। 02 अक्टूबर को ही 3 बजे अपराह्न सांसद खेल महोत्सव समापन समारोह का आयोजन गांधी मैदान मोतिहारी में किया जाएगा। 02अक्टूबर को ही अपराह्न 7 बजे से गांधी स्मारक मोतिहारी में स्थानीय कलाकारों का सम्मान समारोह रखा गया है।महोत्सव के दौरान 3 अक्टूबर 2025 को संध्या 5 बजे स्थानीय कलाकार गांधी मैदान में अपनी प्रस्तुति देंगे। उसके पश्चात अपराह्न 7 बजे से ख्याति प्राप्त भजन सम्राट अनूप जलोटा की प्रस्तुति कराई जाएगी। 04 अक्टूबर को गांधी मैदान में अपराह्न 5 बजे स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। अपराह्न 7 बजे प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक अंकित तिवारी की प्रस्तुति होगी। उसके पश्चात महोत्सव का समापन होगा।
सांसद राधा मोहन सिंह, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव,उप विकास आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी श्वेता भारती, पुलिस उप अधीक्षक दिलीप कुमार के द्वारा कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान का निरीक्षण किया गया।
Leave a comment