नरकटियागंज। शहर के होटल गोल्डन पैलेस में बरनवाल युवा मंच नरकटियागंज के सभी सदस्यों ने अपने पूरे परिवार के साथ सावन मिलन समारोह कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया। अध्यक्ष रंजीत बरनवाल, सचिव आशीष बरनवाल, संरक्षक राजेश बरनवाल,नवीन बरनवाल, कोषाध्यक्ष राजू बरनवाल, उपाध्यक्ष आलोक बरनवाल, मनोज बरनवाल, उपसचिव अनुराग बरनवाल, राजन बरनवाल सहित समस्त बरनवाल परिवारों ने संयुक्त रूप से सर्वप्रथम महाराजा अहिबरन के चित्र पर माल्यार्पण सह दीप प्रज्वलन के साथ अहिवरन की आरती किया। तत्पश्चात सावन मिलन की विस्तृत जानकारी सचिव आशीष बरनवाल ने सभा में उपस्थित सभी बरनवाल परिवारों को संबोधित करते हुए श्रावण मास के महत्व को बताया। उन्होंने बताया कि श्रावण मास भगवान शिव को अतिप्रिय है, इसी श्रावण मास में समुद्र मंथन से निकले विष को सृष्टि की रक्षा के लिए भगवान शिवजी ने विषपान किया था।जिससे उनका कंठ नीला हो गया था और वे नीलकंठ कहलाए थे। यह श्रावण मास सभी सुहागन महिलाओं के लिए भी विशेष माना गया है। यह उनके सुहाग और सौंदर्य का एक प्रतीक है। सभी सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत भी रखती हैं। कार्यक्रम में बेतिया से आए गायक सुनील श्रीवास्तव के मधुर आवाज ने सावन पर आधारित संगीत से सभा में उपस्थित सभी लोगों को सराबोर कर दिया। सभी लोग बहुत ही आनंदित हुए।अध्यक्ष रंजीत बरनवाल ने कहा कि सावन मिलन कार्यक्रम पूरे भारत में अवश्य मनाना चाहिए। यह हमारा पौराणिक परम्परा भी है। मंच का संचालन आशीष बरनवाल एवं सुमन बरनवाल ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन पवन बरनवाल ने किया।
Leave a comment