धनबाद : बरवाअड्डा थाना प्रभारी रजनीकांत के खिलाफ कई गंभीर शिकायतों के फलस्वरूप धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार ने सख्त कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया हैं।पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी रवि कुमार को बरवाअड्डा थाना का नया प्रभारी बनाया गया हैं।जबकि, एसआई नीतीश कुमार को पूर्वी टुंडी का प्रभारी बनाया गया है।
एसआई रजनीकांत के खिलाफ क्राइम कंट्रोल में विफलता, केस डिस्पोजल में लापरवाही और विभागीय कार्यों में शिथिलता की शिकायतें हैं।जिसके कारण सख्त कार्रवाई किया गया।कृषि बाजार में हुए लूटपाट और फायरिंग की घटना के दो महीने से अधिक समय तक बिना समाधान के रहने और जमीन विवाद में मोटी रकम वसूलने सहित कई अन्य मामलों में लापरवाही के कारण भी शामिल हैं।
लाइन हाजिर क्या होता हैं?
लाइन हाजिर एक विभागीय कार्रवाई है,जिसमें किसी पुलिसकर्मी को उसकी ड्यूटी (थाने या फील्ड) से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया जाता है,ताकि उस पर लगे आरोप की जांच हो सके।यह एक तरह की अनुशासनात्मक कार्रवाई है,जहाँ उसे कोई महत्वपूर्ण काम नहीं दिया जाता और वह अधिकारियों की सीधी निगरानी में रहता है।जांच पूरी होने तक वह अपनी पुरानी पोस्ट पर वापस नहीं जाता हैं।
Leave a comment