धनबाद । एनएसयूआई के प्रदेश सचिव राजीव पाण्डेय एंव एनएसयूआई के छात्र नेता नितेश शर्मा नें बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक सुमन कुमार वर्णवाल के चार वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर बुके एंव अंग वस्त्र देकर नम आँखों से विदाई दी।ज्ञात हो की सुमन कुमार वर्णवाल की जेपीएससी द्वारा चार वर्षो के लिए विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक पद पर नियुक्ति हुई थी।जिनका 31 जुलाई कों कार्य अवधि समाप्त हो गया हैं।। राजीव पाण्डेय ने कहा कि परीक्षा नियंत्रक के चार वर्षो का कार्यकाल साहरणीय रहा हैं। इनके कार्यकाल में अनेकों परीक्षाएं आयोजित करवाई गई। सारी परीक्षा समय पर करना इनकी प्राथमिकता रही। श्री वर्णवाल नें हिंदी विभाग के प्राध्यापक ओ.एस.डी संजय सिंह एंव संस्कृत विभाग के प्राध्यापक अजय कुमार कों अपना पदभार दिया।राजीव पाण्डेय एंव नितेश शर्मा नें नवनियुक्त कों बधाई दी।
Leave a comment