धनबाद । केंदुआडीह में गैस रिसाव को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन लगातार लोगों को आगाह कर रही है। इसी दिशा में बीसीसीएल प्रबंधन ने सोमवार के दिन गैस से प्रभावित इलाके के उन सभी घरों की दीवार पर नोटिस चिपकाया।बीसीसीएल ने क्षेत्र को असुरक्षित बताते हुए लोगों शिफ्टिंग के लिए अपील की है।
इस नोटिस में साफ-साफ लिखा है कि यह क्षेत्र असुरक्षित है, वर्तमान स्थिति में यहां रहना खतरनाक है। गैस की वजह से जान का खतरा है।प्रबंधन के काफी प्रयासों के बावजूद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। इसलिए लोग फिलहाल इस क्षेत्र में न रहें।बीसीसीएल की ओर से लगाए जा रहे ये नोटिस प्रभावित क्षेत्र के हर घर की दीवारों पर चिपकाया जा रहा हैं, ताकि लोगों को जान माल का नुकसान ना हो।
Leave a comment