Home झारखण्ड नियम के अनुसार लैंड ट्रांसफर करें बीसीसीएल, रजिस्ट्री से पहले रैयतों को दें मुआवजा – उपायुक्त
झारखण्डराज्य

नियम के अनुसार लैंड ट्रांसफर करें बीसीसीएल, रजिस्ट्री से पहले रैयतों को दें मुआवजा – उपायुक्त

Share
Share

बंद खदनों के मुहानों की मजबूती से करें भराई – एसएसपी

खनन टास्क फोर्स की हर बैठक में की जाएगी सस्टेनेबल माइनिंग की समीक्षा

ब्लास्टिंग प्रोटोकॉल व माइंस सेफ्टी प्लान का अक्षरशः पालन करने का निर्दश

धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को न्यू टाउन हॉल में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) को खनन के लिए नियमानुसार लैंड ट्रांसफर करने तथा रैयतों को जमीन की रजिस्ट्री से पहले मुआवजा देने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने बीसीसीएल को खनन क्षेत्र में बने जलाशयों को विकसित करने और आसपास के लोगों के लिए सकारात्मक कार्य करने का सुझाव दिया।

उपायुक्त ने कहा कि खनन टास्क फोर्स की हर बैठक में जल संरक्षण, पौधारोपण सहित सस्टेनेबल माइनिंग के लिए बीसीसीएल द्वारा की जा रही गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने खनन के दौरान ब्लास्टिंग प्रोटोकॉल एवं माइंस सेफ्टी प्लान का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया।

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बंद खदानों के मुहानों की मजबूती से भराई करने का निर्देश दिया। साथ-साथ ओवर बर्डन गिराने एवं परियोजना तक सड़क बनाते समय माइनिंग प्लान का पालन करने, ब्लास्टिंग का समय निर्धारित करने तथा आसपास के बस्ती वालों को इसकी सूचना देने का निर्देश दिया।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारी को कोयला चोरी, अवैध खनन या परियोजना से जुड़े मामले की शिकायतों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

बैठक में जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा ने इस वर्ष जनवरी से जुलाई तक कोयला के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध की गई कार्रवाई से अवगत कराया। जबकि बीसीसीएल ने कोयला चोरी व अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन रोकने के लिए की गई कार्रवाई से अवगत कराया।

बैठक में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, सीआईएसएफ कमांडेंट, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, एसडीपीओ सिंदरी आशुतोष सत्यम, एसडीपीओ बाघमारा पुरुषोत्तम कुमार सिंह, एसडीपीओ निरसा रजत मणिक बाखला, सभी अंचल के अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी, बीसीसीएल के सभी एरिया जीएम व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

वन महोत्सव सुरक्षित एवं स्वच्छ भविष्य का आधार – उपायुक्त

धनबाद : धनबाद वन प्रमंडल की ओर से शनिवार को पालुडीह में...

मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के तहत लाभुकों के बीच ट्रैक्टरों का वितरण

धनबाद : मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के तहत शनिवार को समाहरणालय परिसर...

झारखंड कल्चरल आर्टिस्ट एसोसिएशन के वरीय सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

राँची । पद्मश्री मुकुंद नायक की अध्यक्षता में झारखंड कल्चरल आर्टिस्ट एसोसिएशन...