कई विद्यालयों में शत प्रतिशत विद्यार्थी रहे उपस्थित
धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देश पर मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा से पहले प्री बोर्ड परीक्षा में छात्रों ने शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करा कर इसका स्वागत किया है।
प्री बोर्ड परीक्षा में जिले के अधिकतर विद्यालयों में शत प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति दर्ज हो रही है। संबंधित प्रखंड एवं अंचल अधिकारी भी प्री बोर्ड परीक्षा के दौरान विद्यालयों का भ्रमण कर छात्रों को बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक से उत्तरीण होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
आयोजित परीक्षा में केजीबीभी गोविंदपुर तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय जमुआ जमुआटांड़ कतरास सहित अधिकतर विद्यालयों में छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई।
जबकि धनबाद प्राणजीवन एकेडमी – 332 में से 329 उपस्थित हुए। श्रीमती छोटकी देवी गर्ल्स हाई स्कूल- 20 में से 19 उपस्थिति दर्ज की गई। बीजीएस हाई स्कूल लोयाबाद – 181 में से 176 उपस्थित हुए।राजकीय कृत उच्च विद्यालय सालुकचपरा – 254 में से 252 उपस्थित रहे। उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेनोगोडिया निरसा – 189 में से 184 उपस्थित हुए।जेबीएवी धनबाद के दसवीं में 48 में से 45 और बारहवीं में 36 में 35 बच्चे उपस्थित हुए। शिवाजी प्लस टू उच्च विद्यालय बेनोगोडिया – 479 में 463 उपस्थित हुए। बालिका उच्च विद्यालय जीगोमो तोपचांची – 86 में 84 बच्चे उपस्थित हुए। उत्क्रमित उच्च विद्यालय रघुनाथपुर – 79 में 75 बच्चे उपस्थित हुए। एसबीकेसीसी उच्च विद्यालय – 332 में 329 बच्चे उपस्थित हुए।
उल्लेखनीय है कि प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन बोर्ड परीक्षा की तरह ही किया जा रहा है। इससे छात्र बोर्ड परीक्षा के माहौल से परिचित हो रहे हैं। उनका आत्मविश्वास बढ़ रहा है।
Leave a comment