जमशेदपुर के मांझी गिरोह का सरगना भानु मांझी ने पुलिस पर की फायरिंग, तेतुलमारी पुलिस के जवाबी कार्रवाई में हुआ घायल,अस्पताल में भर्ती
तेतुलमारी/धनबाद । जमशेपुर का सर्वाधिक वांछित अपराधी मांझी गिरोह का मुख्य सरगना भानु मांझी पुलिस एनकाउंटर में घायल हुआ।एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान पुलिस और भानु मांझी के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस द्वारा उसे रोकने की कोशिश करने के दौरान भानु मांझी ने पहले पुलिस के ऊपर फायरिंग की।बचाव में पुलिस के द्वारा भानु मांझी के ऊपर जवाबी फायरिंग की गयी। जिसमें भानु मांझी को गोली लगी।पुलिस द्वारा उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि तेतुलमारी थाना क्षेत्र के शक्ति चौक राजगंज मार्ग में पुलिस के द्वारा एंटी क्राइम चेकिंग लगाई गई थी।भानु मांझी इस ओर से जा रहा था।पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की।लेकिन पुलिस को देखकर उसने फायरिंग शुरू कर दी।पुलिस ने बचाव में उसके ऊपर भी फायरिंग की, जिसमें उसे गोली लगी है।घायल अवस्था में उसे एक निजी अस्पताल में उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
सोमवार को ही पुलिस ने भानु मांझी गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया था।यह चारों सदस्य गैंगस्टर प्रिंस खान के लिए शूटर का काम करते थे।गैंगस्टर प्रिंस खान व्यवसायियों से रंगदारी के लिए उनके ऊपर भानु मांझी गिरोह के सदस्यों से फायरिंग करवा रहा था। पुलिस को पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि भानु मांझी धनबाद में छुपा हुआ है।दरअसल जमशेदपुर का मांझी गिरोह का मुख्य सरगना भानु मांझी धनबाद के गैंग्स ऑफ वासेपुर का भगोड़ा अपराधी गैंगस्टर प्रिंस खान से हाथ मिला लिया है और दोनों एक दूसरे को हथियार ,शूटर और टारगेट में मदद कर रहे है।पुलिस ने इस गैंग से जुड़े एक दर्जन अपराधियों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा है।
बताते चले कि धनबाद में करीब 3 साल बाद पुलिस और अपराधियों के बीच सीधा मुठभेड़ हुआ है।इसके पहले बैंक मोड़ में मुथूट फिन कॉर्प फाइनेंस बैंक डकैती की घटना में पहुंचे अपराधियों के साथ 05 सितंबर 2022 को बैंक मोड़ पुलिस की सीधी मुठभेड़ हुई थी,जिसमें एक अपराधी मारा गया था और मौके से बिहार के दो कुख्यात अपराधी जिंदा पकड़े गए थे।
Leave a comment