नई दिल्ली : भोजपुरी का पहला और नंबर वन ओटीटी प्लेटफॉर्म आर्या डिजिटल पर बहुत जल्द फिल्म “जान हमार हिंदुस्तान” रिलीज की जायेगी।हाल ही में रिलीज फिल्म “ये हैं स्वर्ग हमारा” की जबरदस्त सफलता से हर्ष हैं।वहीं आगे की तैयारी भी जोर – शोर से जारी हैं।उपरोक्त बातें आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने कही।
उन्होंने बताया कि आर्या डिजिटल ओटीटी को दर्शकों का भरपूर प्यार, आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा हैं।यह आगे भी बरकरार रहें, इसके लिए पूरी तैयारी हो रहीं हैं।कई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज को तैयार हैं।वहीं कई का पोस्ट प्रोडक्शन चल रहा हैं।इसी कड़ी में भोजपुरी फिल्म “जान हमार हिंदुस्तान” भी रिलीज को तैयार हैं।बहुत जल्द यह फिल्म दर्शकों को आर्या डिजिटल ओटीटी पर एक्सक्लूसिव देखने को मिलेगी।
माँ नर्मदा फ़िल्म के बैनर तले निर्मित इस फिल्म के पटकथा लेखक व निर्देशक संजीव लखन पटेल, सह निर्माता सूरज उपाध्याय, समर रतन सिंह व मगन पासी हैं।अमन श्लोक का संगीत, गीत शेखर मधुर, संजय मिश्रा, कहानी राजीव पटेल, संवाद चंद्रकांत पी, छायांकन अभिषेक सिंह, एक्शन शहाबुद्दीन का हैं।
आर्या डिजिटल ओटीटी को मोबाइल और स्मार्ट टीवी दोनों में देख सकते हैं।जिसमें अलग – अलग भाषाओं में लगभग 1200 से भी अधिक कंटेंट हैं और इस ओटीटी को अब तक लाखों लोग डाउनलोड कर चुके हैं।
Leave a comment