बौआ कला । मंगलवार को बाघमारा प्रखंड के बौआ कला उत्तर पंचायत अंतर्गत अवस्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़की बौआ में मुखिया भीम लाल रजक के हाथों साइकिल का वितरण किया गया।स्कूल की छः छात्राओं को इसका लाभ मिला।मुखिया भीम लाल रजक ने कहा कि सरकार की यह पहल सराहनीय हैं।इससे छात्राओं को आने जाने में सुविधा होगी एवं छात्रायें आगे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित होगी।उन्होंने आगे कहा कि उनकी शुभकामना हैं, गांव की लड़कियां शिक्षा के क्षेत्र में तरक्की करें और गांव के साथ जिला, राज्य व देश का नाम रौशन करें।बच्चों को जो भी दिक्कत होगी, वे यथासंभव सहयोग करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
मौके पर प्रधानाध्यापक गणेश पंडित, सहायक अध्यापक फ़णीभूषण महतो, शंकर रवानी एवं उप मुखिया प्रतिनिधि नंदकिशोर कुम्हार सहित अन्य मौजूद रहे।
Leave a comment