बौआ कला : बुधवार को बाघमारा प्रखंड के बौआ कला उत्तर पंचायत अंतर्गत अवस्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़की बौआ में मुखिया भीम लाल रजक के हाथों छात्र – छात्राओं में साइकिल का वितरण किया गया।स्कूल की 14 छात्र – छात्राओं को इसका लाभ मिला।मुखिया भीम रजक ने कहा कि सरकार की यह पहल सराहनीय हैं।इससे छात्राओं को आने जाने में सुविधा होगी।साइकिल मिलने से छात्र – छात्राओं में हर्ष हैं।
मौके पर प्रधानाध्यापक गणेश प्रसाद पंडित, सहायक अध्यापक फ़णीभूषण महतो, शंकर रवानी, हरिशंकर रवानी, कपूर महतो, हेमंत मिश्रा, रामेश्वर महतो, मदन मोहन झा एवं अन्य मौजूद रहें।
Leave a comment