Home मध्य प्रदेश खनियाधाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 15 हजार के इनामी बदमाश सहित पांच गिरफ्तार, 2 लाख के जेवर बरामद
मध्य प्रदेशराज्य

खनियाधाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 15 हजार के इनामी बदमाश सहित पांच गिरफ्तार, 2 लाख के जेवर बरामद

Share
Share

खनियाधाना (म.प्र) : खनियाधाना थाना पुलिस ने नकबजनी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 15 हजार रुपए का इनामी बदमाश सोनू गुर्जर भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 2 लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं।

थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि 2 मई 2025 को ग्राम सिलपुरा निवासी कमल सिंह यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बीती रात अज्ञात चोर उसके घर से सोने-चांदी के जेवरात चुराकर ले गए। इस शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 201/2025 धारा 305, 331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के निर्देशन व एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई। जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिस पर कार्रवाई करते हुए 17 जून को सोनू गुर्जर निवासी डोगरपुर, थाना बिजौली जिला ग्वालियर और अवधेश कुशवाह निवासी चंदहारा, थाना गोहद जिला भिंड को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने यह वारदात महेन्द्र कुशवाह दलगंजन का पुरा, बागचीना, प्रदीप कुशवाह रामपाल का पुरा, इंडोरी, गणेशराम रजक और लालू कुशवाह दलगंजन का पुरा, बागचीना के साथ मिलकर की थी।

गणेश राम की भूमिका सामने आई –

जांच में यह भी सामने आया कि गणेशराम रजक शिवपुरी जिले के बामोरकलां का रहने वाला है, जिसने इस वारदात से पहले रेकी की थी और फिर अपने साथियों को बुलाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिलवाया। उसकी भूमिका पूरी योजना में अहम रही है।

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से दो सोने की अंगूठी, एक सोने का मंगलसूत्र, दो चांदी की करधौनी सहित करीब दो लाख रुपए का मशरूका जब्त किया गया है।

आरोपी सोनू गुर्जर पूर्व में थाना पोहरी व गोवर्धन की नकबजनी में फरार था और उस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। वहीं, अवधेश कुशवाह थाना ईशागढ़ की डकैती और चंदेरी की चोरी में वांछित था।

पुलिस ने 20 जून को महेन्द्र कुशवाह, प्रदीप कुशवाह और गणेशराम रजक को भी गिरफ्तार कर लिया है। शेष मशरूके की बरामदगी की कार्रवाई जारी है।

खनियाधाना से मुकेश प्रजापति की रिपोर्ट.

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

रक्षाबंधन के मौके पर साठ बरस बाद मिले भाई बहन

बिजनौर (यूपी) । अक्सर फिल्मों में बिछड़े लोग सालों बाद मिलते हुए...

बहनों ने जेल में बंद अपने भाइयों को बांधी राखी

शिवपुरी (मप्र)। देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ...

बरवाअड्डा थाना के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने सिंदरी विधायक चंद्रदेव...

सचिव ने किया वन स्टॉप सेंटर, वृद्धा आश्रम, चाइल्ड लाइन का निरीक्षण

सबलपुर वृद्धा आश्रम में कैंप लगाकर आधार कार्ड बनाने का दिया निर्देश...