Home झारखण्ड जीत की पुत्री को पढ़ाई के एवज में राशि देगी बिहार सरकार
झारखण्डराज्य

जीत की पुत्री को पढ़ाई के एवज में राशि देगी बिहार सरकार

Share
Share

पुलिस हिरासत में मारे गये जीत व गालूडीह निवासी तारापदो के घर पहुंचे मंत्री श्रवण कुमार

जमशेदपुर । बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार बुधवार को पटना से मयूरभंज (ओडि़सा) जाने के क्रम में थोड़ी देर के लिये शहर में रुके थे।इस दौरान वे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एमजीएम पुलिस हिरासत में हुई मौत जीत महतो के घर पहुंचे तथा उनके परिजनों को ढांढ़स बंधाया।इस क्रम में वे घाटशिला गालूडीह में गोली मारकर हत्या कर दिये गये तारापदो महतो के परिजनों से भी मिले।जीत महतो के परिजनों से मिलने के दौरान मंत्री श्री कुमार ने उन्हें आर्थिक सहयोग भी किया।साथ ही आश्वासन दिया कि बिहार सरकार की ओर से उक्त नन्हीं पुत्री की शादी होने तक हर वर्ष पढ़ाई के लिये राशि दिलाने की कोशिश की जाएगी।
मौके पर पत्रकारों से बातचीत में मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि पुलिस हिरासत में युवक की मौत होना निश्चित रुप से पुलिस की गलती से हुई है,इसकी जांच होनी चाहिए।दूसरी ओर उक्त युवक की मौत के दिन ही उसकी पुत्री का जन्म होना दिल को झकझोर जाता है। राज्य सरकार को इसके लिये मृतक के आश्रितों को सरकारी नौकरी या मुआवजा देनी चाहिए। कहा कि उस परिवार के पास जीने का कोई जरिया नहीं है, घर भी जीर्ण शीर्ण अवस्था में है। कहा कि ऐसे मामलों में बिहार सरकार पीडि़त परिवार को दो लाख रुपये व आर्थिक सहयोग करती है।मंत्री के साथ जदयू के शैलेन्द्र महतो, भक्तरंजन महतो, त्रिनेन्द्र कुमार, रविन्द्र पटेल, नेपाल महतो आदि शामिल थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में बड़की बौआ की टीम बनी विजेता

धनबाद । देवान क्लब बागदाहा (राजगंज) द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल...

विभिन्न राजस्व ग्रामो में हो रहे शिविर का समापन।

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देशानुसार मछियारा को...

आर्म्स लाइसेंस धारी को आर्म्स एवं आर्म्स लाइसेंस का कराना होगा भौतिक सत्यापन

सत्यापन के बाद रसीद लेकर आर्म्स को करना होगा थाना में जमा...

कृषि मेला सह प्रदर्शनी में उमड़ा किसानों का जनसैलाब

धनबाद । उप विकास आयुक्त सन्नी राज ने बिरसा मुंडा मेगा स्पोर्ट्स...