Home Breaking News Top News बिहार: गोपालगंज में लेडी पॉकेटमार सक्रिय, मोबाइल चुराते पकड़ीं गईं दो महिलाएं
Top Newsबिहार

बिहार: गोपालगंज में लेडी पॉकेटमार सक्रिय, मोबाइल चुराते पकड़ीं गईं दो महिलाएं

Share
Share

गोपालगंज। ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर परिसर में मां भवानी की पूजा करने आने वाले श्रद्धालुओं का सामान उड़ाने वाली दो महिलाएं पुलिस के हत्थे चढ़ गईं।

मंदिर परिसर में एक श्रद्धालु का मोबाइल फोन चुराकर भाग रहीं दोनों महिलाओं को चौकीदार ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार दोनों महिलाओं में से एक छपरा तथा दूसरी सिवान की निवासी है। उधर, गोपालगंज में ही एक अन्‍य घटना में एक महिला को देहज के लिए पति ने घर से निकाल दिया।

मांझागढ़ थाना क्षेत्र के कोइनी गांव निवासी सुबोध कुमार सिंह अपने परिवार के साथ थावे मंदिर में मां थावे भवानी की पूजा अर्चना करने गए थे। इसी दौरान मंदिर परिसर में सक्रिय पॉकेटमार गिरोह में शामिल दो महिलाओं ने उनका मोबाइल चुरा लिया। उनके शोर मचाने पर भाग रहीं दोनों महिलाओं को मंदिर परिसर में तैनात चौकीदार ने दौड़ाकर पकड़ने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

गिरफ्तार की गईं आरोपित एक महिला छपरा जिला के मशरख थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव की निवासी सुशीला देवी है तो दूसरी सिवान जिला के हुसैनगंज गांव निवासी शमीमा खातून बताई जा रही है। उनके पास से पुलिस ने मोबाइल बरामद कर लिया।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

राजस्व कार्यों के निष्पादन को लेकर जिला प्रशासन की सख्ती।

31 दिसंबर तक हर हाल में होगा लंबित मामलों का निष्पादन। जिला...

अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत तीन दंपतियों को मिला एक-एक लाख का अनुदान।

जिला पदाधिकारी ने तीन लाभुक दंपतियों को एक–एक लाख रुपये का सावधि...

सभी अंचल कार्यालयों में शुरू होगा सीएससी।

ऑनलाइन राजस्व सेवाओं में सहूलियत के लिए बड़ा कदम। सभी डीसीएलआर एवं...

आयोजित जनता दरबार में 80 मामले सामने आए।

जनता दरबार में सुनी गई आमजन की समस्याएँ, कई समस्याओं का हुआ...