भिण्ड (म.प्र) ।उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई।मामले में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने बड़ा बयान दिया।कांग्रेस प्रवक्ता डॉ अनिल भारद्वाज ने फिल्मी डायलॉग का सहारा लेते हुए बोले हमसे लड़ने की हिम्मत तो जुटा लोगे इतना कमीनापन कहां से लाओगे।प्रवक्ता अनिल भारद्वाज ने कहा कि विपक्ष के सवालों से घबराकर गढ़े मुर्दे भाजपा सरकार उखाड़ रही है।सड़क से लेकर सदन तक लगातार कांग्रेस के उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे लड़ रहे जनता की लड़ाई हैं।भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा सरकार मंत्री और पूर्व मंत्रियों को घेर चुके कटारे से मोहन सरकार घबराकर गड़े मुर्दे उखाड़ रही है।उन्होंने आगे कहा कि भाजपा विपक्ष को दबाने की राजनीति कर रही है।
Leave a comment