बौआ कला : उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़की बौआ की चारदीवारी को आठ लेन सड़क निर्माण के दौरान प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करते हुए हटाया गया।जिसमें स्कूल परिसर का कई भवन और चापाकल भी चारदीवारी के साथ तोड़ा गया।जिसके लगभग डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक चारदीवारी निर्माण को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई हैं।जिससे स्कूल की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।उक्त बातें बौआ कला उत्तर पंचायत के मुखिया भीम लाल रजक ने कही।

उन्होंने बताया कि उक्त मामले को लेकर गुरुवार को उन्होंने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक गणेश प्रसाद पंडित से भी मुलाकात कर जानकारी ली।प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल परिसर की चारदीवारी का निर्माण नहीं होने के कारण स्कूल परिसर की सुरक्षा खतरे में हैं।वहीं आए दिन असामाजिक तत्वों का जुटान रात्रि के समय स्कूल परिसर में होता हैं।यहां शराबी,जुआरी एवं अन्य आपराधिक प्रवृति के लोगों का अड्डा बन चुका हैं।जबकि,बच्चों के सुरक्षा पर भी खतरा हैं।रात्रि के समय चोरी की घटना भी घट सकती हैं।वहीं दिन में बच्चों के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना हैं।ऐसे में अगर कोई बड़ी अनहोनी होती हैं, तो उसके लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारी व स्टेट हाइवेज ऑथोरिटी ऑफ झारखंड जिम्मेदार होंगे।मुखिया भीम लाल रजक ने इस मामले पर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक माह के भीतर उचित कार्रवाई नहीं होती हैं, तो संबंधित विभाग के पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे।तत्पश्चात जरूरत पड़ी तो ग्रामीणों संग धरना प्रदर्शन व आठ लेन सड़क को जाम करने का काम भी करेंगे।
Leave a comment