Home झारखण्ड कोयला नगर में झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की बैठक, मजदूर हितों पर मंथन
झारखण्डराज्य

कोयला नगर में झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की बैठक, मजदूर हितों पर मंथन

Share
Share

4 फरवरी को होने वाले स्थापना दिवस और 12 फरवरी की हड़ताल को ऐतिहासिक बनाने को हुआ मंथन

झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा प्रस्तावित नगर निगम मेयर प्रत्याशी डॉ नीलम मिश्रा को जिताने का लिया संकल्प

बीसीसीएल जोनल अध्यक्ष उमाशंकर चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक, जोनल उपाध्यक्ष सूरज महतो समेत 12 क्षेत्रों के पदाधिकारी रहे मौजूद

धनबाद : गुरुवार को धनबाद के कोयला नगर स्थित रिक्रिएशन क्लब में झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन (JCMU) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीसीसीएल जोनल अध्यक्ष उमाशंकर चौहान ने की। इस अवसर पर यूनियन के बीसीसीएल जोनल उपाध्यक्ष सह झारखंड मुक्ति युवा मोर्चा धनबाद जिलाध्यक्ष सूरज महतो, जोनल उपाध्यक्ष रतिलाल टुडू, सह सचिव अनिल टुडू, संगठन सचिव गोपिन टुडू, कोषाध्यक्ष प्रभाष प्रसाद सिंह समेत बीसीसीएल के सभी कार्यकारिणी सदस्य एवं सभी 12 क्षेत्रों के वरीय पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

बैठक में बीसीसीएल क्षेत्रों में कार्यरत मजदूरों की समस्याओं, सुरक्षा व्यवस्था, विस्थापन, रोजगार से जुड़े मुद्दों तथा संगठन को और अधिक मजबूत करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए जोनल अध्यक्ष उमाशंकर चौहान ने कहा कि मजदूरों के हक और अधिकार की रक्षा झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन को मजदूरों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील होना होगा। मजदूरों के साथ किसी भी तरह का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहते हुए मजदूरों की आवाज को मजबूती से उठाएं और संगठन को जमीनी स्तर पर और सशक्त बनाएं। उन्होंने कहा कि एकजुट और मजबूत यूनियन ही मजदूरों के अधिकारों की प्रभावी लड़ाई लड़ सकती है।

बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं से नेतृत्व को अवगत कराया और संगठनात्मक मजबूती के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में बड़की बौआ की टीम बनी विजेता

धनबाद । देवान क्लब बागदाहा (राजगंज) द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल...

विभिन्न राजस्व ग्रामो में हो रहे शिविर का समापन।

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देशानुसार मछियारा को...

आर्म्स लाइसेंस धारी को आर्म्स एवं आर्म्स लाइसेंस का कराना होगा भौतिक सत्यापन

सत्यापन के बाद रसीद लेकर आर्म्स को करना होगा थाना में जमा...

कृषि मेला सह प्रदर्शनी में उमड़ा किसानों का जनसैलाब

धनबाद । उप विकास आयुक्त सन्नी राज ने बिरसा मुंडा मेगा स्पोर्ट्स...