धनबाद । पंचेत में सोलर प्लांट निर्माण को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने निरसा विधायक, दामोदर वैली कारपोरेशन (डीवीसी) व नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) के साथ बैठक की।
दरअसल, डीवीसी व एनटीपीसी के ज्वाइंट वेंचर से पंचेत जीरो प्वाइंट में सोलर प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। बैठक में उपायुक्त को बताया गया कि इसमें विभिन्न तरह से बाधा उत्पन्न की जा रही है। वहीं डीवीसी ने उपायुक्त को बताया कि उनके कई क्वार्टरों में अतिक्रमण किया गया है।
उपायुक्त ने सोलर प्लांट के निर्माण में आने वाली सभी बाधा को दूर कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही डीवीसी को अतिक्रमणकारियों को क्वार्टर खाली करने का आदेश पारित करने तथा जिला प्रशासन से दंडाधिकारी एवं पुलिस फोर्स की मांग करने का निर्देश दिया।
मौके पर निरसा विधायक अरूप चटर्जी, उपायुक्त आदित्य रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, कलियासोल के अंचल अधिकारी अशोक कुमार सिन्हा तथा डीवीसी व एनटीपीसी के पदाधिकारी मौजूद रहें।
Leave a comment