हंटरगंज (चतरा) : जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटेहरा गांव में बंद पड़े घर से अज्ञात चोरों ने एक लाख रुपए की चोरी कर ली। चोर घर से दस हजार 500 नकदी, चांदी की पायल व गले की चेन चोरी कर चंपत हो गए।पुलिस ने पीड़ित के लिखित शिकायत के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।पीड़ित खुटेहरा गांव निवासी देवेंद्र कुमार साव ने बताया कि हम सपरिवार चतरा शहर के अव्वल मोहल्ला रहते हैं। सप्ताह में कभी- कभी घर आकर देखते रहते थे। मकान में ताला लगा रहता था। मुझे घर के पड़ोसी के द्वारा गुरुवार की सुबह सूचना दिया गया कि आपके घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद मैं आनन फानन में चतरा से गांव पहुंचा तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। जब वह मकान के अंदर प्रवेश किया तो सभी कमरों के ताले भी टूटे हुए थे। जब सामान चेक किया तो 10 हजार 500 सौ रुपए कैश, चार पीस चांदी का पायल, चांदी का गला की चैन,4 पीस चांदी की बिछिया, सहित जरूरी दस्तावेज और घरेलू रसोई में उपकरण गायब थी।जो कुल लागत लगभग एक लाख की है। पीड़ित ने हंटरगंज थाना पुलिस को लिखित आवेदन देकर खोजबीन की गुहार लगाई है। इधर जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर सब इंस्पेक्टर रूपेश कुमार दल बल के साथ पहुंचे और घटना का जायजा लिया।पुलिस आवेदन के आलोक में हर एक पहलू पर जांच करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।
Leave a comment