तीन स्कूलों में वाहनों की जांच तथा छः पेट्रोल पंपों का सर्वे किया गया
धनबाद । उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देशानुसार गुरुवार को जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी,मोटर यान निरीक्षक अभय कुमार ,मोटर यान निरीक्षक शुभम कुमार तथा मोटर यान निरीक्षक हरीश कुमार के नेतृत्व में तीन स्कूलों धनबाद पब्लिक स्कूल,कमल कटेसरिया हीरक ब्रांच, मोंटफोर्ड एकेडमी, आमाघाटा तथा जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल,पारुकी के 44 वाहनों की जांच की गयी।जिसमें वाहनों के कागजात सही नहीं पाए जाने पर 23 वाहनो पर 1.5 लाख रु. का चालान किया गया।स्कूली वाहनों में सुप्रीम कोर्ट कमिटी ऑन रोड सेफ्टी के मानकों के अनुसार वाहनों की जांच की गई तथा मोटर यान अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत चालान किया गया।तत्पश्चात छः पेट्रोल पंपों का सर्वे भी किया गया।ज्ञात हो कि पेट्रोल पंपों पर उपलब्ध आवश्यक सुविधाओं के अनुसार मार्किंग करते हुए स्टार रेटिंग प्रदान करना है।
Leave a comment