अंतरराज्यीय गिरोह के 2 आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपीयों का हैं आपराधिक इतिहास
अपाची बाइक सहित सोने के 19 आभूषण बरामद
हंटरगंज (चतरा) : जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के गोसाईडीह गणपति पेट्रोल पंप के समीप हुए स्वर्णकार से ज्वेलर्स लूटकांड का पुलिस ने खुलासा किया। इस मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के 2 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वारदात में इस्तेमाल अपाची बाइक और अन्य सामान भी पुलिस द्वारा बरामद किया गया।चतरा एसडीपीओ संदीप सुमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया।एसडीपीओ ने बताया कि हंटरगंज थाना कांड संख्या 218/25 दिनांक 22 दिसंबर 2025 को धारा 309(4) बीएनएस दर्ज किया गया था। कांड दर्ज होते ही चतरा पुलिस अधीक्षक के द्वारा एक छापेमारी का गठन किया गया।जिसका नेतृत्व एसडीपीओ संदीप सुमन ने किया। टीम ने तकनीकी साक्ष्य जुटाए। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। मोबाइल लोकेशन का विश्लेषण किया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 दिनों के अंदर लूट में प्रयुक्त किया गया कीपैड एवं स्मार्ट फोन और अपाची बाइक जिसकी रजिस्ट्रेशन संख्या जेएच 03 एई 2377 बरामद कर ली गई।
पुलिस हिरासत में पकड़े गए अपराधी,जांच में अंतरराज्यीय गैंग के एक्टिव होने की जानकारी
पुलिस जांच में सामने आया कि लूटकांड के पीछे अंतरराज्यीय गिरोह सक्रिय था। इसके बाद छापेमारी टीम ने सीमांत राज्य बिहार में दबिश दी। गया जी जिले के से संतोष चौधरी और सिकंदर रजक को दबोचा गया। दोनों की निशानदेही पर करीब 05.41 ग्राम आभूषण बरामद किया गया।
गिरोह से जुड़े अन्य लिंक, सहयोगियों की तलाश जारी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ ने स्पष्ट किया कि मामले में आगे भी गहन अनुसंधान जारी है। गिरोह से जुड़े अन्य लिंक और सहयोगियों की तलाश की जा रही है।
आरोपीयों का रहा हैं लंबा आपराधिक इतिहास
आरोपी गया जी जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भाजेदा निवासी संतोष चौधरी का आपराधिक इतिहास लंबा है,11 मामला मुफ्फसिल थाना दर्ज है जबकि बोधगया, मगध मेडिकल, बुनियादगंज और विष्णुपद थाना में भी मामला दर्ज है। वही सिकंदर रजक का भी दो बोधगया और एक डेल्हा थाना में मामला दर्ज है।
पुलिस टीम की शानदार भूमिका
चतरा एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ संदीप सुमन, हंटरगंज थाना प्रभारी प्रभात कुमार, सब इंस्पेक्टर रूपेश कुमार, पुरूषोतम अग्निहोत्री, सुनील कुमार दुबे ने इस सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया।
Leave a comment