आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार : सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आयोजित शिविर में JSLPS की ओर से महिलाओं के स्व–सहायता समूहों को सौंपी गई चेक
धनबाद । शनिवार को लटानी पंचायत पूर्वी टुंडी में “ आपकी योजना – आपकी सरकार आपके द्वार” अंतर्गत सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत अंचल आधिकारी एवं लटानी पंचायत मुखिया तथा विधायक प्रतिनिधि के उपस्थिति में लटानी के सिंग्रराडीह,हलकट्टा, रंजीतपुर ,बामनबाद, फतेहपुर ग्राम के ग्राम संगठन में एक – एक लाख करके कुल पांच लाख का चेक वितरण किया गया। जिसमे उपरोक्त ग्राम संगठन के महिलाए उपस्थित थी और विस्तृत रूप से संकट ग्रस्त परिवार के सयोग के लिए आर्थिक सहायता के रूप में दिया गया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) की ओर से महिलाओं के स्व–सहायता समूहों को ₹5,00,000 की राशि का चेक प्रदान करना। यह सहायता Vulnerability
Reduction Fund (VRF) के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना एवं आजीविका को बेहतर बनाना है।
इसके अलावा जिला के अन्य शिविरों में भी झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) की ओर से महिलाओं के स्व–सहायता समूहों को अलग अलग राशि की चेक सौंपी गई।
Leave a comment