धनबाद : छठ पूजा के पावन अवसर को देखते हुए एक सुन्दर एव प्रेणादायक सामाजिक कार्यकर्म का आयोजन किया गया।गुरुवार को दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं संकल्प महिला समिति की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल के नेतृत्व में छठ पूजा के पावन अवसर को ध्यान में रखते हुए एक सुंदर एवं प्रेरणादायक सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन कर समिति की सदस्यों ने 50 व्रतियों को छठ पूजन सामग्री,चूड़ी ,बिंदी, सिंदूर, साड़ी, गमछा, सूप, नारियल एवं फल जैसे केला और सेब वितरित कर मानवीय संवेदना और सेवा की मिसाल पेश की।कार्यक्रम की सफलता में मीना पांडे, रेणु सिंह, पार्वती सिंह, अनिशा, मिसेज खान तथा समिति की सभी सदस्याओं का सराहनीय योगदान रहा।
Leave a comment