धनबाद । बाघमारा प्रखंड अंतर्गत बौआ कला उत्तर पंचायत के बड़की बौआ ग्राम में शनिवार को जे.ई फूलचंद महतो एवं नमिता देवी के पुत्र तेजस महतो का सूर्य पूजा हुआ।जिसमें मुखिया भीम लाल रजक एवं पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मीनारायण रजक उर्फ शंकर रजक सम्मिलित हुये एवं प्रसाद ग्रहण किया।गुरुवार को सनजोत, शुक्रवार को उपवास एवं रात्रि में हाविस और शनिवार को विधिवत पूजा अर्चना,मुंडन व बलि प्रथा के साथ सूर्य पूजा संपन्न हुआ।मुखिया एवं पंसस के अतिरिक्त अन्य गणमान्यजनों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सूर्य पूजा का प्रसाद ग्रहण किया।
Leave a comment