कतरास : गुरुवार को मुखिया भीम लाल रजक एवं पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मीनारायण रजक ने ग्रामीण संग बौआ कला उत्तर पंचायत अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में बिजली से संबंधित समस्याओं को लेकर विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कतरास के सहायक विद्युत अभियंता राकेश कुमार महतो से मुलाकात की एवं ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से मुखिया ने अवगत कराया कि संपूर्ण पंचायत के विभिन्न गांवों में बिजली के तारों की स्थिति जर्जर हैं।वहीं तालाब से होकर भी बिजली के तार पार किए गए हैं।जिसके नीचे जाली नहीं हैं।कई मोहल्लों में तार काफी ढीले हो गए,जो झूल रहें हैं।जर्जर बिजली के तारों की समस्या के अतिरिक्त खंभों एवं ट्रांसफार्मर के समीप झाड़ियां भी उग आई हैं।जिसकी साफ – सफाई जरूरी हैं।ग्रामीणों के बिजली बिल एवं मीटर आदि से संबंधित समस्याओं को भी बताया गया।जिस पर सहायक विद्युत अभियंता ने आश्वस्त किया कि यथासंभव त्वरित कार्रवाई कर समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।इसको लेकर सर्वेक्षण कार्य होगा।तत्पश्चात जो हो सकता हैं,उसका निदान होगा।
सकारात्मक आश्वासन पर मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य ने ग्रामीणों की ओर से धन्यवाद दिया एवं आभार जताया।मौके पर शिव कुमार महतो, प्रकाश रवानी,प्रदीप सिंह एवं अन्य मौजूद रहें।
Leave a comment