राजगंज । क्रिसमस के शुभ अवसर पर बड्स गार्डेन स्कूल दलूडीह राजगंज में क्रिसमस डे काफी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सांता क्लोज आकर विद्यालय में सभी बच्चों से हाथ मिलाए एवं सभी बच्चों को टोफिंया और उपहार देकर उन्हें खुश किया।
इस दौरान छोटे-छोटे बच्चे अपने और से सुंदर सा क्रिसमस ग्रीटिंग बनाकर ही साथ लाए थे और बच्चों ने सांता क्लास को ग्रीटिंग कार्ड दिया।साथ ही बच्चों ने अपने मांगे भी लिखकर पत्र के रूप में सांता क्लोज को दिया और सांता क्लोज ने भी स्कूल प्रबंधन की ओर से बच्चों को विश्वास दिलाया कि उनकी सारी मांगे जरूर पूरी की जाएगी।
विद्यालय के सभी बच्चों को चॉकलेट देकर सांता क्लास ने बहुत सारी सेल्फी भी खिंचवाए और बच्चों के साथ डांस भी किया। उसके पश्चात संताने विद्यालय परिवार के शिक्षकों के साथ भी हाथ मिलाकर उनका अभिवादन किया और विद्यालय के प्रगति की कामना किए।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद चौरसिया एवं चेयरमैन अमर कुमार पाल व साथ में संजय तिवारी, अजय रावत और संतोष कुमार सिन्हा ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और क्रिसमस कार्यक्रम भी संपन्न करवाया।
Leave a comment