कानपुर देहात । जनपद कानपुर देहात में मुख्य चिकित्साधिकारी ने सीएमओ कार्यालय के सभागार कक्ष में आगामी 10 अगस्त से 28 अगस्त तक चलने वाले फाइलेरिया से मुक्ति के तहत सर्वजन दवा सेवन अभियान को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें फाइलेरिया के विषय मे विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही प्रेस वार्ता का आयोजन कर जहाँ एक ओर अभियान के क्रियावयन के विषय मे जानकारी दी। वहीं फाइलेरिया से ग्रसित महिला ने लोगो से दावा खाने की अपील की।
प्रेस वार्ता के दौरान सीएमओ डॉ ए के सिंह ने कहा कि 10 अगस्त से फाइलेरिया उन्मुलन कार्यक्रम के तहत सर्वजन दवा सेवन अभियान की शुरुआत की जायेगी। जिसके लिए स्वास्थ्य टीमें गांव गांव जाकर एक ओर लोगो को जागरूक करेगी। साथ ही दवा खिलाकर भारत को फाइलेरिया मुक्त बनाने का कार्य किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि दवा का सेवन सुरक्षित है।
फाइलेरिया ग्रसित महिला ने अपनी आप बीती बताते हुए लोगो से दवा सेवन करने की अपील की।
Leave a comment