कानपुर देहात (यूपी) : कानपुर देहात की भोगनीपुर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दुष्यंत मौर्य ने भोगनीपुर तहसील में पहुंच जनता की शिकायतों को सुना और कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। वहीं बाकी शिकायतों को सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को समय से निस्तारण करने के निर्देश दिये। आज सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के सामने 57 शिकायते आयी थी। जिनमें 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। वहीं एडीएम दुष्यंत मौर्य ने बताया कि सबसे ज्यादा राजस्व और बिजली से सम्बंधित शिकायतें आयी थी। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान एसडीएम भोगनीपुर ,सीओ भोगनीपुर सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Leave a comment