धनबाद । राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत झारखंड सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा “स्वयं के स्रोत से राजस्व” विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन नावाडीह में स्थित जिला पंचायत संसाधन केंद्र में किया गया।जिसमें धनबाद जिला के सभी प्रखंड से पदाधिकारियों, मुखिया और पंचायत सचिव को राज्य सरकार के विभागीय प्रशिक्षक प्रकाश राणा एवं नमिता कर्मकार के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।जिसमें उन्हें पंचायत के स्व. अर्जित आय विषयक सभी आयामों को विस्तार से बताया गया।

इसके साथ कई इनोवेटिव आइडिया से उन्हें वित्तीय प्रबंधन और लीडरशिप तथा पंचायतो के प्रबंधकीय आयाम के टिप्स दिए गए।प्रशिक्षकों ने बताया कि यह अभी पायलट प्रोजेक्ट्स के रूप में हैं, बाद में इसे विस्तार करते हुए सभी पंचायतों को शामिल किया जाएगा और उन्हें आत्मनिर्भर बनाए जाने के प्रयास किए जाएंगे।भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद (आईआईएमए) के द्वारा इस ट्रेनिंग मॉडल को डिजाइन किया गया हैं।
Leave a comment