भिण्ड./मेहगांव । कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रमोद चौधरी ने मेहगांव क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया और पीड़ितों को खाने के पैकेट बांटे। श्री चौधरी ने सिंध और बेसली नदी के उफान पर आने से बाढ़ प्रभावित इलाके में ग्राम छोटी, बड़ी भरौली , कछपुरा, बारैठी, महाराज पुरा,आदि गांवों का भ्रमण कर पीड़ितों का समस्या को जाना। श्री चौधरी ने इस दौरान किसान और गरीब परिवारों को शीघ्र प्रशासनिक मदद पहुंचाने की मांग उठाई। इस दौरान लोगों से मिलकर जान-माल की क्षति की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि मेहगांव विधानसभा में अमायन तहसील के आसापास क्षेत्र में अक्सर लोगों को बाढ़ की त्रासदी लगभग हरसाल ही झेलनी पड़ती है। लाखों का नुकसान उठाना पड़ता है। खासकर किसान और गरीब परिवारों पर बाढ़ की मार सबसे अधिक पड़ती है। इसलिए इसका कोई स्थाई निराकरण निकलना चाहिए।
Leave a comment