इलाज के लिए ले जाते समय महिला की मौत, पति – बेटी घायल
छतरपुर (म.प्र) । छतरपुर जिला के महाराजपुर थाना अंतर्गत ग्राम फुलारी के पास बाइक में सामने से एंबुलेंस ने टक्कर मार दी। बाइक पर पति-पत्नी और 6 में की बेटी सवार थी। तीनों लोग घायल हो गए। एंबुलेंस की मदद से महाराजपुर अस्पताल ले जाया गया। जहां से उनका इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रास्ते में लाते समय महिला की मौत हो गई। वहीं पति और बेटी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि महिला मायके से राखी बांधकर पति और बेटी के साथ बाइक से घर आ रही थी। तभी एंबुलेंस ने तीनों को टक्कर मार दी।वहीं स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार रामप्यारी कुशवाहा (25) निवासी घेरापुरवा की रहने वाली है। वह मायके टटम भाईयों को रक्षाबंधन पर राखी बांधने गई थी।वापस लौटते समय सड़क दुर्घटना में मौत हो गई,जबकि उनके पति मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गए।पति-पत्नी राखी बांधने टटम गए थे और वहां से लौटते समय रविवार को फुलारी के पास सामने से आ रही एम्बुलेंस से टक्कर हो गई। तीनों घायलों को महाराजपुर अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया रास्ते में रहते समय महिला की मौत हो गई। हादसे के वक्त उनके साथ 6 माह की बच्ची भी थी, जो फिलहाल सुरक्षित है।
घटना के बाद घायल मुकेश को और मृतका के शव को वही एम्बुलेंस जिला अस्पताल लेकर आई। बताया गया कि मृतका के दो बेटियां हैं,जिनमें से एक की उम्र 6 माह है। 4 साल पहले शादी हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a comment